आईसीआईसीआई बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़ा
22-Jan-2022 08:01 PM 8793
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (AGENCY) निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,193.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। बैंक को एक साल पहले इसी दौरान 4,939.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 27,070 करोड़ रुपए रही जबकि दिसंबर 2020 की तिमाही में बैंक ने 24,416 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी। इस दौरान कुल खर्च 15,596 करोड़ रुपये से बढ़ कर 16,921 करोड़ रुपये रहा। बैंक की आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार दिसंबर 2021 की तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का परिचालन लाभ 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,060 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आय साल-दर-साल आधार पर 23 फीसदी की वृद्धि के साथ 12,236 करोड़ रुपये रही। दिसंबर 2020 की तिमाही में बैंक ने 9,912 करोड़ रुपये की शुद्ध आय दर्ज की थी। बैंक की चालू वित्त विर्ष की तीसरी तिमाही की शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़ कर 3.67 प्रतिशत हो गयी। एक साल पहले इसी तिमाही में ब्याज मार्जिन 3.67 प्रतिशत थी। बैंक की कुल जमा राशि साल-दर-साल 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दिसंबर 2021 के अंत में 10,17,467 करोड़ रुपये रही। इस दौरान करेंट और सेविंग खाते में जमा राशि का अनुपात औसतन 45 प्रतिशत था। बैंक का घरेलू बाजार में कर्ज का कारोराबर (घरेलू ऋण पोर्टफोलियो) सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ा। बैंक की विज्ञप्ति के अनुसार उसकी शुद्ध एनपीए (वसूली में फंसा कर्ज) अनुपात 30 सितंबर, 2021 के 0.99 प्रतिशत की तुलना से गिरकर 31 दिसंबर, 2021 को 0.85 प्रतिशत रहा। यह 31 मार्च 2014 के बाद बैंक के अवरुद्ध कर्ज का सबसे कम अनुपाता है। बैंक ने कहा है कि 31 दिसंबर, 2021 को उसका प्रावधान कवरेज अनुपात 79.9 प्रतिशत , कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात 19.79 प्रतिशत तथा और टियर-एक पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर में एकल आधार पर 18.81 प्रतिशत था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^