26-Nov-2022 10:31 PM
1571
नयी दिल्ली 26 नवंबर (संवाददाता) निर्देशक डॉ सलिल कुलकर्णी के निर्देशन में बनी ‘एकदा काय झाला’ फिल्म को 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में चयनित किया गया है। मराठी भाषा में बच्चों को सोने के समय सुनाई जाने वाली कहानियां अक्सर ‘एकदा काय झाला’ वाक्यांश से शुरू होती हैं। इस वाक्यांश का अर्थ ‘एक समय की बात है’।
‘एकदा काय झाला’ फिल्म शनिवार को गोवा में 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की भारतीय पैनोरमा फीचर फिल्म श्रेणी में प्रदर्शित की गई। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है, जो एक अनोखा स्कूल चलाता है। उसका मानना है कि एक कहानी इस दुनिया के किसी भी विचार को व्यक्त कर सकती है, चाहे वह कितना ही बड़ा या छोटा क्यों न हो। वह अपने स्कूल, जहां उसका पुत्र भी पढ़ता है, में सभी विषयों को पढ़ाने के क्रम में कहानियों का प्रयोग करता है। जब उसे अपने जीवन में एक कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ता है और इसके बारे में अपने पुत्र को बताना होता है, तो वह कहानियों का उपयोग करने के दर्शन का सहारा लेता है।...////...