21-Jan-2023 08:31 PM
1646
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (संवाददाता) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने शनिवार को बताया कि वर्ष 2022-23 में दिसंबर,22 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसको 605 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो सालाना आधार पर 115 प्रतिशत अधिक है।
बैंक की एक विज्ञप्ति के अनुसार तीसरी तिमाही के अंत में उसकी ग्राहक जमा सालाना आधार पर 44 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,23,578 करोड़ रुपये, वित्त पोषित ( अग्रिमों और उधार के विकल्प सहित) परिसम्पत्तियां 25 प्रतिशत बढ़ कर 1,52,152 करोड़ रुपये और पूंजी पर्याप्तता 16.06 प्रतिशत रही।...////...