Oppo के नए फोन में 64MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले
24-Nov-2021 05:37 PM 5252
ओप्पो जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Oppo K9x को लॉन्च कर सकता है। इस फोन को कंपनी सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी जानकारी बाहर नहीं आई है। हालांकि, एक लीक में इस अपकमिंग स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि ओप्पो का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन की शुरुआती कीमत 1499 युआन (करीब 17,400 रुपये) हो सकती है। ओप्पो K9x के फीचर और स्पेसिफिकेशन टिप्स्टर के अनुसार फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्सन के साथ आ सकता है। कंपनी का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट ऑफर कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में Sony IMX471 सेंसर से लैस 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है। यह बैटरी 30 वॉट के VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन में NFC सपोर्ट मिलने की कम उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि यह फोन इसी साल में अप्रैल में लॉन्च हुए Realme Q3 से इंस्पायर्ड हो सकता है। Oppo..///..64mp-camera-and-120hz-display-in-oppos-new-phone-330191
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^