25-Mar-2022 10:38 PM
4334
उदयपुर 25 मार्च (AGENCY) पैरालिम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया एवं नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान आज से यहां 21 वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप का आगाज हुआ।
महाराणा प्रताप खेलगांव में शुरू इुई तीन दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन पद्मभूषण एवं पैरा ऑलम्पियन देवेंद्र झाझरिया ने किया। चैंपियनशिप में सेना की एक टीम सहित 23 राज्यों के 400 दिव्यांग स्त्री-पुरूष तैराकों ने भाग ले रहे है।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने की। उदघाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि ऑलम्पियन अर्जुन अवार्डी कृष्णा नागर, एसडीएम गिर्वा सलोनी खेमका, जे आर नागर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस एस सारंगदेवोत ,राजस्थान सिंधी साहित्य एकेडमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी, पैरा ऑलम्पिक कमेटी के तैराकी चौयरमेन डॉ वी के डबास, संयुक्त सचिव कान्ति भाई परमार, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन एवं स्विमिंग कोच महेश पालीवाल थे।...////...