16-Oct-2021 05:34 PM
7732
नयी दिल्ली 16 अक्टूबर (AGENCY) आयकर विभाग ने लैपटॉप, मोबाइल फोन और इनके कलपुर्जों के एक आयातक और व्यापारी के खिलाफ छापेमारी की है जिसमें दो हजार करोड़ रुपये की वस्तुओं के आयातों की अंडर इनवॉइस का पता चला है और 2.75 कराेड़ रुपये की नकदी जब्त की गयी है।
विभाग ने आज यहां जारी बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में फैले नेटवर्क के खिलाफ इस तलाशी अभियान को 10 अक्टूबर को शुरू किया गया था। तलाशी के दौरान, कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डायरी और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जिससे पता चलता है कि यह समूह बड़े पैमाने पर अंडर-इनवॉइसिंग और उसके माध्यम से आयात किए गए माल की गलत जानकारी देने में संलिप्त है। तलाशी के दौरान संदिग्ध लेनदेन, संपत्तियों में बेहिसाब निवेश, फर्जी ऋण आदि जैसे बड़ी संख्या में साक्ष्य भी एकत्रित किए गए हैं।...////...