एलटीटी समेत 16 ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला, झांसी-कानपुर लाइन पर होना है काम
20-Sep-2021 04:14 PM 4874
लखनऊ| झांसी-कानपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर चौराहा पुखराया मलासा स्टेशनों के बीच डबलिंग के चलते नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। इसके लिए 28 सितंबर तक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते लखनऊ एलटीटी समेत 16 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी, जबकि कइयों को बदले रूट से चलाया जाएगा।गोरखपुर पनवेल स्पेशल 28 सितंबर को इसी रास्ते से चलाई जाएगी। लखनऊ पुणे स्पेशल 23 सितंबर को कानपुर टूंडला आगरा कैंट झांसी के रास्ते, एलटीटी-गोरखपुर 23 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते, पुणे लखनऊ स्पेशल 21 व 22 सितंबर को कानपुर इटावा भिंड ग्वालियर झांसी के रास्ते, पुणे-गोरखपुर स्पेशल 25 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते, ग्वालियर बरौनी स्पेशल 19 से 28 सितंबर तक ग्वालियर इटावा कानपुर के रास्ते, यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल 22 सितंबर को और गोरखपुर हैदराबाद डेक्कन स्पेशल 19 सितंबर को कानपुर टूंडला आगरा कैंट झांसी के रास्ते चलाई जाएगी। एलटीटी सुल्तानपुर स्पेशल 19 व 26 तथा 21 व 28 सितंबर तथा लोकमान्य तिलक प्रतापगढ़ स्पेशल 19, 21, 26 व 21, 22 व 28 सितंबर को निरस्त रहेगी। यही नहीं, जो ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। एलटीटी लखनऊ स्पेशल 20, 22, 25 व 27 सितंबर, यशवंतपुर गोरखपुर स्पेशल 23 सितंबर को झांसी ग्वालियर भिंड इटावा कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी। पनवेल-गोरखपुर स्पेशल 20, 21, 22, 24, 25 एवं 27 सितंबर को झांसी आगरा कैंट टूंडला कानपुर के रास्ते चलेगी। trains route..///..16-trains-including-ltt-canceled-route-changed-for-many-work-to-be-done-on-jhansi-kanpur-line-318443
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^