14वीं एयू जयपुर मैराथन में रविवार को करीब एक लाख लोग होंगे शामिल
03-Feb-2023 10:30 PM 3868
जयपुर, 03 फरवरी (संवाददाता) राजस्थान में गुलाबी शहर जयपुर में स्वच्छ जयपुर का संदेश देने के लिए रविवार को 14वीं एयू जयपुर मैराथन में करीब एक लाख लोग दौडेंगे। वर्ल्ड ट्रेड पार्क, संस्कृति युवा संस्था और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से पांच फरवरी को आयोजित होने वाली 14वीं एयू जयपुर मैराथन अल्बर्ट हॉल के दक्षिण द्वार से सुबह जयपुरवासी विभिन्न देशों के रनर्स के साथ इतिहास रचने के लिए दौड़ते नजर आएंगे। स्वच्छ जयपुर का संदेश देने के लिए संकल्पबद्ध रनर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए बॉलीवुड एक्टर और कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए रियल हीरो बने सोनू सूद और एमटीवी रोडीज फेम रणविजय सिंह रनर्स का उत्साहवर्धन करेंगे। ये मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^